नाग पंचमी पर आज रात करें ये एक काम, होगी हर मनोकामना पूरी 

नाग पंचमी पर आज रात करें ये एक काम, होगी हर मनोकामना पूरी 

पंचांग के अनुसार, नाग पंचमी 21 अगस्त यानी आज मनाई जा रही है. यह पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. 

नाग पंचमी के दिन नाग देवता की उपासना की जाती है. दरअसल, सनातन धर्म में नागों को विशेष स्थान दिया जाता है. 

नाग पंचमी का त्योहार भगवान शिव को भी समर्पित है क्योंकि शंकर जी के गले में नाग का वास होता है. 

कहते हैं कि नाग पंचमी की शाम कुछ खास उपाय करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आइए जानते हैं खास उपायों के बारे में.

जिनकी कुंडली में नाग दोष या कालसर्प दोष हो वह नाग पंचमी की शाम नवनाग स्तोत्र का 9 बार पाठ करें. 

आर्थिक समस्या से मुक्ति चाहिए तो नाग पंचमी की शाम को चंदन की लकड़ी से बनी 7 मौली शिव मंदिर में जाकर चढ़ाएं. 

नाग पंचमी की शाम को चांदी के नाग नागिन भगवान शिव के मंदिर में जाकर अर्पित करें और उनकी पूजा करें. इससे दांपत्य जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. 

नागपंचमी की शाम को लाल कपड़े में नारियल लपेटकर बहते जल में प्रवाहित कर दें, इससे सभी परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी.   

ऊं नागदेवताय नम: ।। ऊं नवकुलाय विद्यमहे विषदंताय धीमहि तन्नो सर्प प्रचोयदायत ।।

करें इन मंत्रों का जाप-