नाग पंचमी पर बनने जा रहे हैं 3 अद्भुत योग, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

नाग पंचमी पर बनने जा रहे हैं 3 अद्भुत योग, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. 

इस बार नाग पंचमी का त्योहार 21 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा. इस बार की नाग पंचमी बेहद खास रहने वाली है. 

दरअसल, नाग पंचमी पर शुभ योग, शुक्ल योग और अभिजीत मुहूर्त का निर्माण भी होने जा रहा है. 

नाग पंचमी के दिन नाग देवता की उपासना की जाती है. इस दिन लोग मंदिर जाकर शिव शंकर का जलाभिषेक करते हैं. आइए जानते हैं कि नाग पंचमी किन शुभ योगों में मनाई जाएगी. 

पंचमी तिथि की शुरुआत 21 अगस्त को रात 12:21 मिनट पर होगी और समापन 22 अगस्त को रात 2 बजे होगा. पूजा मुहूर्त सुबह 5:30 मिनट से 8:30 मिनट कर रहेगा. 

नाग पंचमी शुभ मुहूर्त

नाग पंचमी पर शुभ योग 20 अगस्त को रात 9:59 मिनट से लेकर 21 अगस्त रात 10:21 मिनट तक रहेगा. शुक्ल योग 21 अगस्त को रात 10:21 मिनट से शुरू होगा और समापन 22 अगस्त रात 10:18 मिनट तक रहेगा.   

शुभ योग

वहीं, इस दिन अभिजित मुहूर्त सुबह 11:58 मिनट से शुरू होगा और समापन रात 12:50 मिनट पर होगा.

इस दिन नाग पंचमी सुबह सबसे पहले स्नान करें. इस दिन शिव जी और नाग देवता की उपासना की जाती है. इस दिन नाग देवता को फूल, फल और मिठाई करें. 

नाग पंचमी पूजन विधि 

साथ ही इस दिन नाग देवता को दूध और जल भी चढ़ाएं. इससे भगवान शिव और नाग देवता दोनों प्रसन्न होते हैं.