नाग पंचमी इस बार 21 अगस्त यानी आज मनाई जा रही है. नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाती है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, नाग पंचमी श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है.
शास्त्रों के मुताबिक, इस दिन नागों की पूजा करने से अपार धन और मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है.
इस दिन महिलाएं नाग देवता की पूजा करती हैं और सांपों को दूध अर्पित करती हैं. साथ ही स्त्रियां अपने परिवार की सुरक्षा के लिए प्रार्थना भी करती हैं.
ज्योतिषियों के मुताबिक, नाग पंचमी के दिन कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
नाग पंचमी के दिन किसी के लिए अपने मुख से कोई गलत शब्द न निकालें. यह बेहद गलत माना जाता है.
इस दिन भूमि की खुदाई करना या खेतों में हल चलाना बहुत ही अशुभ माना जाता है.
नाग पंचमी के दिन नुकीली और धारदार वस्तुओं के इस्तेमाल से बचना चाहिए. मुख्य रूप से सूई-धागे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
नाग पंचमी के दिन चूल्हे पर खाना बनाने के लिए तवा और लोहे की कढ़ाही का उपयोग नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से नाग देवता को कष्ट हो सकता है.
नाग पंचमी के दिन प्याज-लहसून या मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.