नाग पंचमी का त्योहार हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल नाग पंचमी 21 अगस्त को मनाई जाएगी.
Photo: Getty Images
पंचांग के अनुसार, इस बार नाग पंचमी पर 2 अत्यंत शुभ संयोग बन रहे है. इस दिन शुभ और शुक्ल योग रहेगा.
ऐसे में नाग पंचमी पर कुछ खास उपाय करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में...
1. ज्योतिषविदों के अनुसार, नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा कुल देवता के साथ करें. और उन्हें खीर का भोग लगाएं.
2. इस दिन धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए मुख्य द्वार पर गाय के गोबर में धान, दूर्वा लगाएं. ऐसा करना शुभ होता है.
3. नाग पंचमी पर 'नाग गायत्री' मंत्र का जाप करना भी बेहद फलदायी साबित होता है. इस मंत्र का 108 बार जाप करने से भय से मुक्ति मिलती है.
Photo: Getty Images
4. नाग पंचमी के दिन भगवान शिव और उनके गले में लिपटे वासुकी नाग की पूजा करें. ऐसा करने से घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी.
नाग पंचमी के दिन भूमि की खुदाई नहीं करनी चाहिए. इस दिन नाग को दूध पिलाने की बजाए मिट्टी या धातु की प्रतिमा की पूजा करें.
Photo: Getty Images