7 Aug 2024
AajTak.In
हर साल सावन शुक्ल पंचमी को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. सनातन धर्म में इस दिन नागों की विधिवत पूजा करने का विधान है.
इस बार नाग पंचमी 9 अगस्त को मनाई जाएगी. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में नाग दिखाई देना साधारण बात नहीं है. ये कई मायनों में शुभ होता है.
Getty Images
1. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि नाग पंचमी के दिन सपने में आपको कुंडली मारकर बैठा नाग दिख जाए तो समझ लें आपकी किस्मत खुलने वाली है.
कुंडली मारकर बैठा सांप आपके धनवान होने का संकेत देता है. इसका मतलब है कि बहुत जल्द आपकी आर्थिक स्थिति संवरने वाली है.
2. यदि सपने में सांप आपका पीछा करते या दौड़ाता दिख जाए तो समझ लें कि आप पर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है.
पीछे भागते हुए सांप का सपना बहुत अशुभ समझा जाता है. इसका मतलब है कि आप या आपके परिवार पर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है.
3. अगर सपने में आपको सांप और नेवले की लड़ाई दिख जाए तो समझ जाइए कि आप बहुत जल्द किसी विवाद में फंसने वाले हैं.
इसका अर्थ है कि आप अपने ही किसी बुरे कर्म के जाल में फंसने वाले हैं. कोर्ट-कचहरी, वाद-विवाद, लड़ाई-झगड़ा या छवि धूमिल होने की संभावना है.
4. अगर आप सपने में बार-बार सांप को देख रहे हैं तो समझ जाइए की आपकी कुंडली में पितृ दोष या कालसर्प दोष है. बार-बार सांप दिखना बहुत अशुभ है.