नाग पंचमी पर रसोई में मत कर देना ये पाप, बढ़ सकती है मुश्किल

8 Aug 2024

AajTak,In

सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी का त्योहार मानाया जाता है. इस दिन नागों की पूजा करने से जीवन के सारे दुख-दर्द मिट जाते हैं.

Getty Images

इस साल नाग पंचमी का त्योहार 9 अगस्त यानी कल मनाया जाएगा. क्या आप जानते हैं कि नाग पंचमी के दिन रसोई घर में एक काम बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नाग पंचमी के अवसर पर घर में रोटी नहीं बनानी चाहिए. दरअसल इस दिन चूल्हे पर तवा चढ़ाने की मनाही है.

ऐसी मान्यता है कि किचन में रोटी बनाने के लिए लोहे के जिस तवे का उपयोग किया जाता है, उसे नाग का फन माना जाता है.

शास्त्रों में तवे को नाग फन का प्रतिरूप माना गया है. इसलिए नाग पंचमी पर तवे को आग नहीं दिखानी चाहिए. उसे आग की लपटों से दूर रखना चाहिए.

यह एक गलती करने से राहु-केतु जनित दोष और कालसर्प दोष लगता है. ये दोष आपकी हंसती-खेलती जिंदगी को तबाह कर सकते हैं.

नाग पंचमी पर जमीन की खुदाई न करें. इस दिन सिलाई, कढ़ाई और नुकीली व धारदार चीजों जैसे चाकू या सूई का इस्तेमाल भी न करें.

ये गलतियां भी न करें

Getty Images

नाग पंचमी के अलावा, शरद पूर्णिमा, शीतला अष्टमी, दिवाली या घर में किसी की मृत्यु होने पर भी तवे पर रोटी बनाना वर्जित माना गया है.

इन मौकों पर भी न बनाएं रोटी