नागपंचमी पर आज रात करें धन प्राप्ति के ये खास उपाय, मां लक्ष्मी बना देंगी धनवान

9 aug 2024

Credit: aajtak.in

नाग पंचमी 9 अगस्त यानी आज है. हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है.

नाग पंचमी सभी देश के सभी हिस्सों में अलग अलग तरीके से मनाई जाती है. नाग पंचमी के दिन भगवान शिव के आभूषण नाग देवता की पूजा की जाती है.

वहीं, नाग पंचमी की रात कुछ खास उपाय करना शुभ माना जाता है जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

नाग पंचमी की रात 5 सुपारी को पहले मां लक्ष्मी को अर्पित करें और फिर लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. इससे धन से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.

इसके अलावा, नाग पंचमी की रात चांदी के सिक्के को गंगा जल से धोएं और फिर उसे पूजा घर में रख दें. इस उपाय से बिजनेस में वृद्धि होने लगेगी.

नाग पंचमी की रात पीली कौड़ियों को कच्चे दूध से स्नान कराएं. फिर कौड़ियों को पूरी रात के लिए पूजा घर में छोड़ दें और अगली सुबह उसे धन के स्थान पर रख दें.

पुण्य फल की प्राप्ति के लिए नाग पंचमी की रात शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जलाभिषेक करें और उन पर बेलपत्र चढ़ाएं. 

इसके अलावा घर के मुख्य द्वार पर नाग की 8 आकृति बनाएं और फिर उनकी पूजा करें. ऐसा करने से नागदेवता जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे.