8 aug 2023
Credit: aajtak.in
हर साल नाग पंचमी का त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है.
इस बार नाग पंचमी 9 अगस्त यानी कल मनाई जाएगी. इस बार नाग पंचमी की तिथि बहुत ही खास रहने वाली है.
दरअसल, नाग पंचमी पर सिद्धि योग, रवि योग और हस्त नक्षत्र का संयोग बनने जा रहा है.
नाग पंचमी के दिन नाग देवता की उपासना की जाती है. इस दिन लोग मंदिर जाकर शिव शंकर का जलाभिषेक करते हैं. तो आइए जानते हैं कि नाग पंचमी पर पूजन के लिए कितने घंटे का मुहूर्त मिलेगा.
इस बार नाग पंचमी की तिथि की शुरुआत 9 अगस्त की रात 12:36 मिनट पर होगी और पंचमी तिथि का समापन 10 अगस्त को रात 3:14 मिनट पर होगा.
नाग पंचमी के दिन पूजन का समय सुबह 5 बजकर 47 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 27 मिनट तक मिलेगा. पूजन मुहूर्त 2 घंटे 40 मिनट का होगा. उदयातिथि के अनुसार, इस बार नाग पंचमी 9 अगस्त को ही मनाई जाएगी.
नाग पंचमी के दिन सुबह स्नान करके शिव जी का स्मरण करें और जलाभिषेक करें. फिर उन्हें बेलपत्र चढ़ाएं. उसके बाद शिवजी के गले में विराजमान नाग की पूजा करें.
फिर नाग को हल्दी, रोली, चावल और फूल अर्पित करें. घर के मुख्य द्वार पर गोबर, गेरू या मिट्टी से सर्प की आकृति बनाएं, इसकी भी पूजा करें.