8 aug 2024
By: aajtak.in
हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है.
नाग पंचमी 9 अगस्त यानी कल मनाया जाएगा. नाग पंचमी के दिन भगवान शिव के साथ नागदेवता की भी पूजा की जाती है.
इस बार नाग पंचमी पर शनि बेहद शुभ संयोग बनाने जा रहे हैं. दरअसल, नाग पंचमी पर शनि शश राजयोग का निर्माण करेंगे.
नाग पंचमी पर शनि का ये संयोग कुछ राशियों को मालामाल बनाएगा. साथ ही उन राशियों की साढ़ेसाती भी कम होगी.
नाग पंचमी पर शनि की कृपा से मेष वालों का अच्छा टाइम शुरू होगा. धन की प्राप्ति हो सकती है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. मान सम्मान में वृद्धि होगी. नौकरी में तरक्की पाएंगे. व्यापारियों को भी लाभ होगा.
नाग पंचमी पर शश योग वृषभ वालों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. धन निवेश से फायदा होगा. पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. परिवार में खुशियों का संचार होगा.
नाग पंचमी पर सिंह वालों पर शनि अपनी कृपा दृष्टि बरसाएंगे. खर्चों पर नियंत्रण रहेगा, जिससे लाभ ही लाभ होगा. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे.
नाग पंचमी पर शनि का शश योग कुंभ में ही बनेगा. कुंभ पर साढ़ेसाती का प्रभाव भी कम होगा. निवेश से लाभ होगा. वाणी से लोग प्रसन्न होंगे. गुड न्यूज मिल सकती है.