'कुछ नहीं कर सकता तू...', जब पहाड़ घूमने गए शख्स से बोले अघोरी, दिए हुए रुपये भी लौटाए

24 Jan 2025

Credit: Instagram

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में लाखों-करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं. अलग-अलग संतों को अलावा हमेशा की तरह इस आयोजन में भी नागा साधु और अघोरी साधु दिखाई दे रहे हैं.

Credit: Instagram

नागा और अघोरी साधु हमेशा से ही एक रहस्य का विषय रहे हैं. उनके बारे में काफी कम जानकारी होने के बावजूद भी लोग उनके बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं.

Credit: Instagram

नागा साधुओं पर बुक लिखने वाले राइटर अक्षत गुप्ता ने कई पॉडकास्ट शो में बताया है कि उन्हें एक बार अघोरी साधु मिले थे.

Credit: Instagram

अपनी स्टोरी सुनाते हुए अक्षत ने शोज में कहा, 'मैं अभी अपने परिवार के साथ स्पीति वैली गया था तो रास्ते में दो अघोरी दिखे.' 

Credit: Instagram

'तो मैं उनसे बोला, आपको कुछ चाहिए. वो बोले....मांस खिला दे....मांस खिला दे. और जब मैंने उन्हें देखा न तो उन्होंने अपने हाथ को बुरी तरीके से काटा.' 

Credit: Instagram

'मैंने उनसे बोला बाबा, आस पास कुछ नहीं है. कहां से आपको मांस खिला दूं. तो मैंने अपना हाथ बढ़ा दिया.' 

Credit: Instagram

'क्योंकि मैंने अघोरियों के साथ समय बिताया है. वो परीक्षा लेते हैं. वो कभी आपका मांस नहीं खा लेंगे.'

Credit: Instagram

'फिर मैंने उनको पांच सौ का नोट दिया. और मैं बोला, बाबा कुछ ऐसा बोलिए जो कर सकूं. तो वो बोले...वही तो समझा रहे हैं तेरे को, कुछ नहीं कर सकता है तू.' 

Credit: Instagram

'तू जा, तू अपने रास्ते जा. फिर उनको अच्छा लगा तो उन्होंने अपने हाथ से अपने आठ दस बाल को पकड़ के खीचा और तोड़ के मुझे दे दिया.' 

Credit: Instagram

'कहा, संभाल के रख, जो मांगेगा हो जाएगा. ले जा उसको कुछ नहीं होगा तेरा.'

Credit: Instagram

वीडियो...

Credit: Instagram