'मांस खिलादे....', स्पीति वैली में शख्स से बोले नागा साधु, खुश हुए तो दे दिए सिर से उखाड़कर बाल

15 Jan 2024

By- Mradul Singh Rajpoot

प्रयागराज महाकुंभ 2025 की शुरुआत कुछ ही दिन में हो रही है. महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को पूर्णिमा से होगी और इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा.

प्रयागराज महाकुंभ 2025

महाकुंभ में देशभर के साधु-संत प्रयागराज पहुंच चुके हैं. ऐसे में कई पांडालों में नागा साधु भी नजर आ रहे हैं. नागा साधु, सनातन धर्म के साधक होते हैं. वे सांसारिक मोह-माया को त्यागकर विरक्त साधना, तप और मोक्ष के लिए समर्पित रहते हैं. 

 तप और मोक्ष के लिए समर्पित 

नागा साधुओं को विशेष रूप से हिंदू धर्म के शैव संप्रदाय से जोड़ा जाता है और वे अक्सर धार्मिक क्रियाओं, ध्यान, साधना और तंत्र-मंत्र के अभ्यास में लिप्त होते हैं.

लेखर अक्षत गुप्ता ने कई पोडकास्ट में घटना का जिक्र किया है जो कि नागा साधुओं के ऊपर है.

अक्षत गुप्ता ने पोडकास्ट शो में बताया, 'मैं अभी अपने परिवार के साथ स्पीति वैली गया था. तो वहां रास्ते में मुझे 2 अघोरी दिखे तो मैं बोला आपको कुछ चाहिए? वो बोले, मांस खिला दे...मांस खिला दे.' 

'और जब मैंने देखा ना तो उन्होंने अपने हाथ के अंगुठे के पास के हिस्से को बुरी तरीके से काटा.' 

'मैंने बोला, बाबा आस-पास कुछ नहीं है. कहां से मांस खिला दूं आपको. मैंने अपना हाथ उनकी ओर बढ़ा दिया क्योंकि मैं अघोरियों के साथ समय बिताया हूं. वो परीक्षा लेते हैं. वो कभी आपका मांस नहीं खा लेंगे.' 

'फिर मैंने उनको 500 का नोट दिया. मैं बोला बाबा कुछ ऐसा बोलिए जो कर सकूं. तो बोले वही तो समझा रहे हैं तेरे को कि कुछ नहीं कर सकता है तू.'

'तू जा अपने रास्ते जा. उन्होंने वो 500 का नोट मुझे लौटा दिया. फिर उनको अच्छा लगा तो उन्होंने हाथ से अपने 8-10 बाल खींचकर तोड़े और मुझे दे दिए.'

'फिर बोले, जा कुछ नहीं होगा तेरा. उसके पास जो था, वो दे दिया.'

देखें वीडियो....