बच्चों का नाम रखते समय कभी नहीं करनी चाहिए ये 3 गलतियां, जिंदगीभर होगा पछतावा

28 NOV 2023

सनातन धर्म में इंसान के नामकरण का विशेष महत्व बताया गया है. नाम किसी व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक संरचना को व्यक्त करते हैं.

व्यक्ति का नाम केवल संयोग नहीं है, बल्कि यह उसके कर्म और संस्कारों का भी संयोजन है. जीवन में सारा आकर्षण, रिश्ते, उतार-चढ़ाव नाम पर निर्भर करते हैं. 

इसलिए जब भी आपके घर में किसी शिशु का नामकरण किया जाए तो उसमें तीन गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए.

1. नाम का कोई न कोई अर्थ जरूर होना चाहिए. यह अर्थ उर्जावान होना चाहिए. केवल मनोरंजक या ग्लैमरस नाम नहीं रखने चाहिए.

2. कोशिश करें कि नाम लम्बा होना चाहिए. अगर नाम के साथ उपनाम भी जोड़ दें तो यह और भी अच्छा होगा.

3. नाम का छोटा स्वरूप या निकनेम एक ही तरह के दो अक्षरों या आगे पीछे के अक्षरों से बने तो यह चमत्कारी परिणाम दे सकता है.

ये भी ख्याल रखें कि हस्ताक्षर करते समय अपना नाम पूरा लिखें और इसमें प्रत्येक अक्षर स्पष्ट  दिखाई दे. आढ़े-टेढ़े हस्ताक्षर करने से बचें.

अगर आप अपना स्वभाव नाम के अनुरूप रखते हैं तो इसके बेहतरीन परिणाम मिलते हैं. विपरीत स्वभाव रखने पर जीवन में संघर्ष बढ़ जाता है.