इस वक्त सूर्य, मंगल और शनि जैसे बड़े ग्रहों की स्थिति अच्छे संकेत दे रही है. ग्रहों की ये स्थिति एक बेहद लाभकारी राजयोग का निर्माण कर रही है.
ज्योतिषविदों की मानें तो मंगल और शनि की विशेष स्थिति से नवपमंच राजयोग बन रहा है. यह शुभ राजयोग करीब 300 बाद बन रहा है.
इस समय मंगल मिथुन राशि और शनि कुंभ राशि में हैं. शनि से मंगल पंचम और मंगल से शनि नवम भाव में होने से नवमपंचम राजयोग बन रहा है.
मेष- करियर और व्यापार तेजी से आगे बढ़ेगा. आय में वृद्धि होने की संभावना है, जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
मिथुन- यह समय पदोन्नति के लिए अच्छा है. आपकी आय और व्यय दोनों ही संतुलित रहेंगे. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलता दिखेगा.
आप अपनी मेहनत से खूब धन अर्जित करेंगे. बैंक-बैलेंस को अच्छी तरह मेंटेन करेंगे. परिवार के सदस्यों से पूरा सहयोग प्राप्त होगा.
कर्क- आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है. किसी पुराने निवेश से आपको बड़ा वित्तीय लाभ मिल सकता है.
कन्या- आय के अतिरिक्त स्त्रोत बनेंगे. व्यवसाय या प्रॉपर्टी में निवेश करने वालों को लिए समय बहुत ही उत्तम रहेगा. जीवन भी खुशियों से भरा रहेगा.
घर में कोई शुभ कार्य भी संपन्न हो सकता है. घर में पूजा-पाठ, कथा या सत्संग की स्थिति बनेगी. मुंडन संस्कार या शादी की शहनाइयां गूंज सकती हैं.