इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर से हो रही है, जो कि 05 अक्टूबर 2022 तक मनाई जाएगी.
नवरात्रि का महापर्व मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को समर्पित है. इसमें लोग भूखे-प्यासे रहकर आदि शक्ति की उपासना करते हैं.
नवरात्रि में घटस्थापना का विशेष महत्व होता है. इसमें दुर्गा की पूजा से पहले पूजा स्थल पर कलश की स्थापना की जाती है.
इस बार घटस्थापना का मुहूर्त सोमवार, 26 सितंबर को सुबह 06 बजकर 28 मिनट से 08 बजकर 01 मिनट तक रहेगा.
इसके अलावा, आप दिन में अभिजीत मुहूर्त के समय में भी कलश की स्थापना कर सकते हैं.
घटस्थापना के कलश को गंगाजल से भर लें. उसके मुख पर आम की पत्तियां लगाएं और ऊपर नारियल रखें.
कलश पर लाल कपड़ा लपेटें और कलावा बांधें. फूल, कपूर, अगरबत्ती, ज्योत के साथ इसकी पंचोपचार पूजा करें.
कलश स्थापना के साथ ही माता के नाम की अखंड ज्योति भी प्रज्वलित करें.