सूर्य ग्रहण के बाद शुरू शारदीय नवरात्रि, घटस्थापना से पहले घर में जरूर करें ये एक काम

15 OCT 2023

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. आज प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना के बाद व्रत पूजन प्रक्रिया शुरू होगी.

चूंकि बीती रात सूर्य ग्रहण लगा था, इसलिए शारदीय नवरात्रि में घटस्थापना करने से पहले घर में एक विशेष काम जरूर कर लें.

मध्य रात्रि में सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद सुबह जल्दी जागें और पूरे घर की अच्छी तरह साफ-सफाई करें. गंगाजल छिड़कें.

घटस्थापना से पहले करें ये काम

फिर स्नानादि के बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें. तुलसी के पौधे पर गंगाजल छिड़कें और तिल व चने की दाल का दान करें.

इसके बाद चौकी पर लाल रंग का वस्त्र बिछाएं और उस पर देवी की प्रतिमा स्थापित करें. बगल में देवी के नाम का कलश स्थापित करें.

कलश के लिए आम की पत्तियां, अक्षत, सुपारी, नारियरल, चांदी का सिक्का, लाल चुनरी, कलावा और दूर्वा घास का इंतजाम पहले से रखें.

नवरात्रि की घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त में करना उत्तम माना जाता है. यह मुहूर्त आज सुबह 11.44 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा.

घटस्थापना से पहले करें ये काम

इससे पहले सुबह 10.24 बजे तक वैधृति योग और चित्रा नक्षत्र का संयोग रहेगा. इस संयोग में नवरात्रि की घटस्थापना नहीं की जाती है.