सूर्य ग्रहण के बाद नवरात्रि होंगे शुरू, घटस्थापना के लिए बस इतनी देर का मुहूर्त

11 OCT 2023

14 अक्टूबर की रात साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा. और 15 अक्टूबर की सुबह शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होगा.

नवरात्रि की शुरुआत प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना के साथ होती है. आइए जानते हैं कि इस बार घटस्थापना के लिए कितना समय मिल रहा है.

शारदीय नवरात्रि में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर को सुबह 11.44 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा.

घटस्थापना का मुहूर्त

मतलब घटस्थापना के लिए आपको सिर्फ 46 मिनट का वक्त मिलेगा. इस शुभ घड़ी में कलश स्थापित करना ही उचित रहेगा.

घटस्थापना के लिए पहले देवी की चौकी सजाने के लिए उत्तर-पूर्व दिशा चुनें. यहां लकड़ी की चौकी रखें और लाल रंग का कपड़ा बिछाएं.

घटस्थापना विधि

फिर चौकी पर देवी मां की प्रतिमा को स्थापित करें.इसके बाद प्रथम पूजनीय गणेश का ध्यान करें और कलश स्थापित करें. 

घटस्थापना के लिए एक कलश पर लाल रंग की चुनरी लपेटें और कलश के मुख पर मौली या कलावा बांध दें.

इसके बाद प्रथम पूजनीय गणेश का ध्यान करें और कलश स्थापित करें. 

कलश में जल भरकर उसमें एक लौंग का जोड़ा, सुपारी, हल्दी की गांठ, दूर्वा और एक रुपये का सिक्का जरूर डालें.