सनातन धर्म में शारदीय नवरात्रि बेहद खास मानी जाती है. नवरात्रि का त्योहार नौ दिन का होता है, जिनमें मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है.
इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है और नवरात्रि से ही पहले दिन सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है.
सूर्य ग्रहण इस बार 14 अक्टूबर को रात 8 बजकर 34 मिनट पर लगेगा और इसका समापन 15 अक्टूबर को रात में 2 बजकर 25 मिनट पर होगा.
दरअसल, सूर्य ग्रहण का नवरात्रि पर बिल्कुल असर नहीं पड़ेगा. नवरात्रि वाले दिन ठीक तरीके से घटस्थापना की जा सकेगी.
क्योंकि सूर्य ग्रहण का समापन रात में 2 बजकर 25 मिनट पर होगा और जिसके कारण नवरात्रि पर ग्रहण का कोई असर नहीं होगा. साथ ही सभी शुभ कार्यो की शुरुआत भी हो जाएगी.
चलिए जानते हैं कि शारदीय नवरात्रि किन राशियों के लिए शुभ रहने वाली है.
शारदीय नवरात्रि मेष राशि के जातकों को आर्थिक लाभ पहुंचा सकता है. इस दौरान मां दुर्गा के आशीर्वाद से मेष राशि वालों के सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे और सेहत में भी सुधार होगा. साथ ही इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी, जो कि बेहद शुभ माना जा रहा है.
शारदीय नवरात्रि वृषभ राशि वालों के लिए भी बेहद शुभ मानी जा रही है. छात्रों को प्रतियोगी परिक्षाओं में लाभ प्राप्त होगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन प्राप्त हो सकता है. इस दौरान किसी नए बिजनेस से लाभ हो सकता है.
सिंह राशि के जातकों के लिए शारदीय नवरात्रि बेहद शुभ रहने वाली है. अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो जल्द ही आपको अपनी मनपसंद नौकरी मिल जाएगी. जल्द ही विवाह के प्रस्ताव आएंगे.
शारदीय नवरात्रि तुला राशि वालों के लिए खुशखबरी लेकर आएगा. मनपसंद नौकरी का प्रस्ताव मिलेगा. शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.