नवरात्रि का पावन पर्व आरंभ हो गया है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों को अलग-अलग दिनों में विशेष पूजा की जाती है.
नवरात्रि में माता रानी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं. इन दिनों पूजा पाठ करने से संकट दूर हो जाते हैं.
अगर आप भी धन संकट से जूझ रहे हैं तो एक उपाय आपकी सारी परेशानियों को दूर कर सकता है.
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए नवरात्रि के दौरान घर के मुख्य दरवाजे पर कुमकुम से माता के चरण बनाने चाहिए.
हालांकि, यह ध्यान रहे कि दरवाजे पर बनाए गए माता के चरण घर के अंदर की ओर आते हुए होने चाहिए.
खासतौर पर अष्टमी और नवमी के दिन माता रानी के चरण घर के दरवाजे पर जरूर लगाने चाहिए.
मान्यता है कि ऐसा करने से इंसान के सिर पर चल रहे दुख संकट दूर हो जाते हैं और धन-दौलत में बढ़ोतरी होती है.
वहीं नवरात्रि के दौरान माता रानी को प्रसन्न करने के लिए गुलाब, गुड़हल और कमल का फूल चढ़ाना चाहिए.
माना जाता है कि अगर आप ऐसा करते हैं तो माता रानी प्रसन्न होती हैं और घर में धन आगमन बढ़ जाता है.