04 OCT 2024
By: Aajtak.in
नवरात्र में माता दुर्गा अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए स्वर्ग से धरती पर आती हैं.
इस दौरान भक्त माता की आराधना करते हैं और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते हैं.
नवरात्रि में कई नियमों का पालन करने के साथ ही बहुत सी चीजें खरीदना भी शुभ बताया गया है. ऐसा करने से घर में बरकत बढ़ती है.
आज हम आपको ऐसी 9 चीजें बताएंगे, जिन्हें नवरात्रि में खरीदना आपके लिए बहुत शुभ होगा.
Credit: Freepik
नवरात्रि में कोई नई संपत्ति जैसे कि नया घर, जमीन या कोई दुकान खरीदना शुभ होता है.
Credit: AI
नवरात्रों में अपने ईष्ट देव की धातु की मूर्ति खरीदने और उसे मंदिर में स्थापित करने से आपको उनका असीम आशीर्वाद प्राप्त होगा. आप अपनी क्षमता के अनुसार, सोने, चांदी या पीतल की मूर्ति खरीद सकते हैं.
Credit: AI
नया वाहन लेने के लिए नवरात्रों का समय उपयुक्त है. इस समय लिया गया वाहन आपका लंबे समय तक साथ देगा और उनके जल्दी खराब होने की आशंका भी कम होती है.
Credit: AI
नवरात्र के समय श्रृंगार का सामान भी अवश्य खरीदना चाहिए. ऐसा करने से आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है.
Credit: AI
हिंदू धर्म में शुभ माने जाने वाले पौधे, जैसे तुलसी, बरगद, केला नवरात्र में खरीदना शुभ होता है. इन्हें खरीदकर अपने घर के बगीचे में लगाएं. यह आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाते हैं.
Credit: AI
नवरात्र में लाल रंग की ध्वजा या झंडा खरीदकर मंदिर में रखना चाहिए. नवमी के दिन इस ध्वजा को देवी के किसी मंदिर में अर्पित कर दें. इससे आपकी प्रगति होगी.
Credit: AI
नवरात्र में नए वस्त्र और आभूषण जरूर खरीदें. यह आपके भाग्य को आपके पक्ष में रखने में मददगार साबित होंगे. यह आपके लिए शुभ भी सिद्ध हो सकते हैं.
Credit: AI
एक मिट्टी का छोटा सा घर खरीदकर उसे मंदिर में रख दें. नवरात्र में खरीदा गया मिट्टी का घर आपके अपने घर खरीदने के सपने को जल्द ही पूरा करने में मदद करेगा.
Credit: AI
हिंदू धर्म में गाय को पूज्य माना गया है इसलिए इस समय गाय का घी जरूर खरीदें और उससे माता का दीपक जलाएं.
Credit: AI