03 Oct 2024
By: Aajtak.in
शारदीय नवरात्रि 03 अक्टूबर, 2024 से शुरू होने वाली है. इन दिनों में भक्त माता के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं.
Credit: AI
वे मां की आराधना के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. यूं तो किसी भी पूजा में फूलों के होने को महत्वपूर्ण बताया गया है, लेकिन देवी की पूजा में इनके विशेष मायने हैं.
Credit: AI
ज्योतिविदों के अनुसार, माता दुर्गा को फूल अर्पित करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है और पापों का नाश भी होता है.
Credit: AI
हालांकि, कई फूल ऐसे होते हैं, जिन्हें चढ़ाने सें माता दुर्गा रुष्ट हो सकती हैं. अगर आप उन फूलों को मां के चरणों में अर्पण करते हैं, तो आपके जीवन में तंगहाली और नकारात्मकता आ सकती है.
Credit: AI
आज हम आपको उन्हीं फूलों के बारे में बताएंगे, जो मां दुर्गा को पसंद नहीं हैं. वे उन्हें भूलकर भी नहीं चढ़ाने चाहिए.
Credit: AI
मां दुर्गा को मदार, आक, हरसिंगार, कनेर, धतूरा, तुलसी, बेल और तगर के फूल अर्पित करना वर्जित माना जाता है.
इनके साथ ही जो फूल अपवित्र स्थानों पर उगते हों, जिन फूलों की पंखुड़ियां बिखरी हुई होती हों या तेज गंध वाले फूल मां दुर्गा को नहीं चढ़ाने चाहिए.
Credit: AI
इसके साथ ही माता को सूंघे हुए फूल या जमीन पर गिरे हुए फूल चढ़ाने की भूल ना करें.
Credit: AI
इस बात का ध्यान रखना भी आवश्यक है कि चंपा और कमल को छोड़कर किसी भी फूल की कली मां को नहीं चढ़ानी चाहिए.
Credit: AI