कल से शुरू हो रही है नवरात्रि, जानें इन नौ दिनों तक क्या करें और क्या ना करें

 चैत्र नवरात्रि कल से शुरू हो रही है जो 30 मार्च 2023 तक चलेगी.

PC: Free Images

 नवरात्रि पर नौ दिनों तक लोग देवी दुर्गा के स्वरूपों की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं.

PC: Free Images

नवरात्रि पर कुछ चीजें करने की मनाही होती है और कुछ काम करने से माता की कृपा मिलती है.

PC: Free Images

आइए जानते हैं कि नवरात्रि पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.

PC: Free Images

व्रत रखने वाले लोग नवरात्रि पर कलश स्थापना जरूर करें और नौ दिनों तक माता की पूजा के साथ कलश का भी पूजन करें. 

PC: Free Images

घर में अखंड दीपक जलाएं जिसे रात-दिन जलाकर रखें.

PC: Free Images

इन दिनों में मां दुर्गा के मंत्रों का जप और कथाओं का पाठ करें.

PC: Free Images

पूजा के वक्त देवी को लाल चुनरी पहनाएं और लाल फूल अर्पित करें.

PC: Free Images

कहा जाता है कि नवरात्रि में देवी खुद भी व्रत रखती हैं. इसलिए उन्हें भोग में फलाहार ही चढ़ाएं. 

PC: Free Images

नवरात्रों में ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करें और संभव हो तो व्रती लोग जमीन पर सोएं.

PC: Free Images

नवरात्रि में सात्विक आहार खाएं. मांस-मछली, मदिरा और लहसुन-प्याज का सेवन ना करें. 

PC: Free Images

नौ दिनों तक नाखून, बाल-दाढ़ी न काटे और तेल-साबुन का भी प्रयोग ना करें.

PC: Free Images

मां दुर्गा की पूजा में लाल, पीले और हरे रंग के कपड़े पहन सकते हैं लेकिन भूलकर भी सफेद या काले वस्त्र ना पहनें. 

PC: Free Images