शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले हैं. बड़े संयोग की बात है कि इसी दिन शनि का नक्षत्र परिवर्तन भी होने जा रहा है.
15 अक्टूबर को वक्री शनि धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. नवरात्रि पर शनि का नक्षत्र परिवर्तन एक बेहद दुर्लभ संयोग है.
ज्योतिषविदों का कहना है नवरात्रि और शनि नक्षत्र परिवर्तन के संयोग में लोगों को 5 गलतियां करने से बचना होगा.
1. इस दिन भूलकर भी लोहे का सामान न खरीदें. लोहे को शनि धातु माना जाता है. इसे खरीदने से भगवान नाराज हो जाते हैं.
2. शनि से जुड़ी चीजें जैसे कि सरसों का तेल, उड़द की दाल या काले तिल न खरीदें. हालांकि आप इन चीजों का दान कर सकते हैं.
3. नवरात्रि और शनि नक्षत्र परिवर्तन के संयोग में नमक खरीदने की गलती न करें. यह छोटी सी गलती बड़े कष्ट लेकर आ सकती है.
4. इस दिन लहसुन, प्याजा, मांस, मछली या शराब का सेवन बिल्कुल न करें. नवरात्रि के पवित्र दिनों में भी इन चीजों से परहेज करें.
5. शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. इसलिए इस दिन किसी गरीब या कमजोर व्यक्ति को न सताएं.