29 Dec 2024
AajTak.In
नीम करोली बाबा का नाम 20वीं सदी के सबसे महान संतों में गिना जाता है. लोग उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं.
नीम करोली बाबा की शिक्षाएं आज भी लोगों का मार्गदर्शन कर रही हैं. कहते हैं कि बाबा की कुछ खास बातों को अपनाने से जीवन बदल सकता है.
Getty Images
1. सबकी सेवा करो. सबसे प्रेम करो. भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखो और सच का मार्ग कभी मत छोड़ो.
Getty Images
2. इंसान 100 साल की योजना बना सकता है. लेकिन अगले पल होने वाली घटना से अज्ञात है. इसलिए ईर्ष्या, छल, कपट कभी मत रखो.
Getty Images
3. जब किसी दर्द-तकलीफ में होते हैं या जीवन के सबसे कठिन समय से गुजर रहे होते हैं, तब आप जीवन की सच्चाई को देखते-समझते हैं.
Getty Images
4. जब आप किसी के दाह संस्कार या अंतिम संस्कार में जाते हैं, तब भी आपका सामना जीवन के परम सत्य से होता है.
Getty Images
5. सभी धर्म एक समान है. धर्म के माध्यम से ही इंसान का ईश्वर से मिलन संभव है. इसलिए किसी धर्म का तिरस्कार न करें.
6. ईर्ष्या का त्याग कर लोगों को क्षमा करने वाला व्यक्ति महान होता है. यह भाव हर किसी को अपने अंदर रखना चाहिए.
Getty Images
7. हमेशा सकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति कि संगत में रहना चाहिए. ऐसे लोगों का साथ आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है.
Getty Images