05 Mar 2025
By- Aajtak.com
नीम करोली बाबा को कलयुग में हनुमान जी का अवतार भी कहा गया है. उनके चमत्कारों की दुनिया साक्षी है.
नीम करोली बाबा ने धन से जुड़ी कई सीख भी इंसान को दी हैं जिनके जरिए वह अमीर बन सकता है.
नीम करोली बाबा ने धन के दिखावे को सबसे ज्यादा गलत माना है. धन का दिखावा नहीं करना चाहिए.
नीम करोली बाबा का कहना था कि जो इंसान दिखावे में आकर पैसा बर्बाद करता है वह तंगहाल रहता है.
नीम करोली बाबा के अनुसार, बेवजह का पैसा खर्च करने वाला आदमी कभी धनवान नहीं बन सकता है.
नीम करोली बाबा के अनुसार, धन पास में होना ही नहीं बल्कि आदमी को धन का ठीक इस्तेमाल करना भी आना चाहिए.
नीम करोली बाबा के अनुसार, धनवान होने का अर्थ सिर्फ धन जमा करना नहीं है, बल्कि धन का सही जगह खर्च करना है.
नीम करोली बाबा के अनुसार, समय-समय पर आदमी को धार्मिक कार्यों के लिए भी पैसा खर्च करना चाहिए.
नीम करोली बाबा के अनुसार, धार्मिक कार्यों में जितना अधिक खर्च करोगे वह दोगुना होकर वापस लौट आएगा.