अमीर होना है तो मान लें नीम करोली बाबा की ये सीख, हो जाओगे मालामाल

अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो बाबा नीम करोली की सीख आपके जरूर काम सकती है.

बाबा नीम करोली के मुताबिक, मनुष्य को पैसे के सही इस्तेमाल का ज्ञान जरूर होना चाहिए.

अगर किसी इंसान के पास खूब पैसा है, सिर्फ इसी वजह से उसे अमीर नहीं माना जा सकता है.

नीम करोली बाबा कहते हैं कि इस तरह के पैसे और अमीर का कोई फायदा नहीं जो जरूरतमंद के काम न आ सके.

बाबा नीम करोली बाबा के अनुसार, यह हर मनुष्य का कर्तव्य है कि अगर उसके पास धन है तो जरूरतमंदों के लिए भी उसका इस्तेमाल करें.

नीम करोली बाबा के मुताबिक, इंसान को दान देने की भी आदत होनी चाहिए. जो जरूरतमंद हैं, उनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए.

नीम करोली बाबा कहते हैं कि अगर तिजोरी को खाली नहीं करोगे तो फिर से उसे कैसे भरोगे.

बाबा नीम करोली के अनुसार, अगर पैसा जमा करके रख दिया जाए तो निश्चित वह एक न एक दिन खत्म हो ही जाता है.

बाबा कहते हैं कि मन में सहायता का भाव नहीं है और सिर्फ धन संचरण करते जा रहे हैं तो आप लंबे समय तक अमीर नहीं रहेंगे.