19 Jan 2025
AajTak.In
नीम करोली बाबा का नाम 20वीं सदी के सबसे महान संतों में गिना जाता है. लोग उन्हें हनुमान जी का अवतार मानकर पूजते हैं.
नीम करोली बाबा ने अपने सरल जीवन और आध्यात्मिक शिक्षाओं से लोगों का मार्गदर्शन किया और उन्हें कई गहरी बातें बताई हैं.
नीम करोली बाबा ने अपनी सीख-सलाह में तीन ऐसे लोगों का भी जिक्र किया है, जिनके हाथ में कभी पैसा नहीं टिकता है.
Getty Images
नीम करोली बाबा का कहना है था कि सांसारिक सुखों की प्राप्ति का लोभ कभी इंसान को धनवान नहीं बनने देता है.
Getty Images
ऐसे में कई बार इंसान धन की कद्र नहीं करता है और गैर जरूर चीजों पर पानी की तरह पैसा बहा देता है.
नीम करोली बाबा का कहना था कि जो लोग दूसरों के कल्याण या मदद के लिए धन का दान करते हैं, उन पर सदैव लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से न केवल धनधान्य की आवक बढ़ती है, बल्कि मन भी शांत रहता है. ऐसे लोग ही सही मायने में धनवान होते हैं.
नीम करोली बाबा के अनुसार, हिंसा या अन्यायपूर्ण तरीकों से कमाया गया धन कभी स्थायी नहीं होता है. ऐसी दौलत एक न एक दिन चली ही जाती है.
Getty Images
इसलिए मेहनत और ईमानदारी से कमाई गई दौलत ही आपकी असल संपत्ति होती है. ऐसा पैसा टिककर रहता है और हमेशा काम आता है.