नीम करोली बाबा हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त बताए गए हैं. कलयुग में उन्हें हनुमान जी का अवतार भी कहा जाता है.
नीम करोली बाबा ने कई चीजें इस संसार में ऐसी बताई हैं जिनके जरिए इंसान हमेशा धनवान रहता है.
नीम करोली बाबा ने कहा है कि इंसान को कभी किसी दिखावे में आकर पैसा नहीं खर्च करना चाहिए.
जो इंसान किसी दिखावे के लिए धन की बर्बादी करता है वह कभी अमीर नहीं बन पाता है.
नीम करोली बाबा कहते हैं कि बेवजह धन को खर्च करने वाले आदमी की जेब में कभी पैसा नहीं टिकता है.
इसी वजह से नीम करोली बाबा ने कहा है कि इंसान को फिजूलखर्ची नहीं बल्कि बचत पर ध्यान देना चाहिए.
जिन लोगों का ध्यान व्यर्थ में खर्च करना नहीं बल्कि पैसे जोड़ने पर होता है, उनसे मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं.
नीम करोली बाबा के अनुसार, जो इंसान पैसों की उपयोगिता को समझता है सिर्फ वही धनवान भी बन सकता है.
हालांकि, नीम करोली बाबा ने यह भी कहा है कि धन सिर्फ जमा ही नहीं करना चाहिए बल्कि जरूरतमंदों और धार्मिक कार्यों में खर्च भी करना चाहिए. ऐसा करना लाभदायक होता है.