8 Dec 2024
AajTak.In
नीम करोली बाबा का नाम 20वीं सदी के सबसे महान संतों में गिना जाता है. नीम करोली बाबा को लोग हनुमान जी का अवतार मानते थे.
नीम करोली बाबा की शिक्षाएं आज भी लोगों का मार्गदर्शन कर रही हैं. उन्होंने बताया है कि तीन तरह के लोग चाहकर भी कभी धनवान नहीं बन पाते.
1. नीम करोली बाबा का कहना था कि जो लोग बाहरी दिखावे में पैसा बर्बाद करते हैं, वो कभी धनवान नहीं बन पाते हैं.
Getty Images
फिजूलखर्च उन्हें हमेशा धन के संचय से दूर रखता है. इसी कारण बुरे वक्त में उन्हें दूसरे के सामने हाथ फैलाने पड़ते हैं. इसलिए ये गलती कभी न करें.
2. जो लोग गलत या अनैतिक कार्य करते हैं, उनके घर में मां लक्ष्मी न तो कभी प्रवेश करती है और न कभी आशीर्वाद देती हैं.
Getty Images
इसलिए कमजोर, बुजुर्ग या महिलाओं पर कभी अत्याचार नहीं करना चाहिए. क्रोध, हिंसा या अपमान करने वालों पर देवी की कभी कृपा नहीं होती है.
3. नीम करोली बाबा का कहना था कि इंसान की अपनी कमाई का एक हिस्सा समाज सेवा या दान धर्म के कार्यों में लगानी चाहिए.
Getty Images
जो लोग अपनी आय से केवल भौतिक सुखों का आनंद लेते हैं और दूसरों की मदद नहीं करते हैं, सही मायने में वो कभी धनवान नहीं बन पाते हैं.