03 Apr 2025
By- Aajtak.in
आदमी की कुछ गलतियां ही उसे कभी अमीर नहीं होने देती हैं. जो लोग यह गलतियां करते हैं वह आर्थिक रूप से परेशान रहते हैं.
हनुमान भक्त नीम करोली बाबा ने धन से जुड़ी कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बताया है जिन्हें कभी नहीं करना चाहिए.
नीम करोली बाबा के अनुसार, धन का दिखावा काफी गलत चीज है. पैसों का दिखावा आदमी को कभी अमीर नहीं होने देता है.
नीम करोली बाबा के अनुसार, दिखावे में आदमी सिर्फ व्यर्थ में धन खर्च करके अपना ही नुकसान करता है. ऐसा आदमी धन संकट से जूझता रहता है.
जो आदमी जीवन में अपने खर्चों को कम नहीं कर पाता है वह हमेशा धन से जुड़ी परेशानियों से जूझता रहता है.
नीम करोली बाबा के अनुसार, जो आदमी पैसों की सही इस्तेमाल जानता है, वही आदमी सिर्फ धनवान बन सकता है.
नीम करोली बाबा ने कहा है कि, अमीर होने का मतलब सिर्फ पैसा जमा कर लेना नहीं होता है बल्कि उसका सही इस्तेमाल होता है.
नीम करोली बाबा के अनुसार, सक्षम व्यक्ति को उन लोगों की सहायता करनी चाहिए जो असल में जरूरतमंद है. ऐसा दान आपकी धन-दौलत बढ़ाता है.
समय-समय पर आदमी को धर्म से जुड़े कार्यों में भी धन लगाना चाहिए. यह खर्चा आपको दोगुना होकर वापस मिल जाता है.