नीम करोली बाबा ने बताए अमीर होने के 3 अचूक मंत्र, पैसों से भर जाएगी तिजोरी

24 Sep 2024

By- Aajtak.in

नीम करोली बाबा ने धन से जुड़ी कुछ ऐसी सीख दी हैं जो इंसान को जीवन भर मालामाल रखती हैं. 

नीम करोली बाबा के अनुसार, आदमी को कभी वजह धन की बर्बादी नहीं करनी चाहिए बल्कि बचत करनी चाहिए.

जो लोग धन को दिखावे के चक्कर में बर्बाद करते हैं उनके ऊपर कभी मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है. 

वहीं जो लोग फिजूलखर्च न करके धन की बचत करते हैं उन पर धन की देवी हमेशा मेहरबान रहती है. 

नीम करोली बाबा के अनुसार, आदमी हमेशा वही धनवान हो सकता है जो पैसे का ठीक इस्तेमाल जानता हो. 

जो इंसान धन का ठीक जगह उपयोग करना नहीं जानता है वह हमेशा आर्थिक रूप से परेशान रहता है. 

अमीर होने का अर्थ सिर्फ धन को जमा नहीं करना होता है. बल्कि धन को ठीक जगह खर्च करना होता है.

नीम करोली बाबा कहते हैं कि इंसान को समय-समय पर धन को धार्मिक कार्यों के लिए खर्च करना चाहिए. 

नीम करोली बाबा के अनुसार, आदमी धार्मिक कार्यों में जितना धन खर्च करता है उतना डबल होकर मिल जाता है.