नीम करोली बाबा ने बताए हैं अमीर बनने के 3 तरीके, पैसों से भरी रहेगी जेब

09 Oct 2024

By- Aajtak.in

कलयुग में नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार कहा जाता है. उनके चमत्कार दुनिया ने देखे हैं.

नीम करोली बाबा ने अमीर बनने के लिए तीन ऐसी बातें कही हैं जिन्हें अपना लेना काफी फायदेमंद है.

नीम करोली बाबा के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति बिना किसी कारण धन खर्च करता है, वह कभी धनवान नहीं बनता है.

नीम करोली बाबा के अनुसार, आदमी को कभी भी धन-दौलत के दिखावे के लिए पैसा नहीं खर्च करना चाहिए. 

अगर इंसान इसी तरह से फिजूलखर्ची करेगा तो वह हमेशा तंगहाल रहेगा. मां लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं होंगी.

नीम करोली बाबा के अनुसार, सिर्फ वही आदमी अमीर बनता है तो धन की उपयोगिता को ठीक तरह से समझता हो.

नीम करोली बाबा के अनुसार, धनवान का अर्थ सिर्फ धन जमा कर लेना नहीं बल्कि उसका ठीक जगह खर्च करना है.

नीम करोली बाबा के अनुसार, दूसरों की मदद के लिए धन का उपयोग हमेशा करें. इससे घर में धन-दौलत बढ़ती है. 

समय-समय पर धार्मिक कार्यों में धन खर्च करें. धार्मिक कार्यों में जितना धन खर्च होगा वह दोगुना होकर वापस आएगा.