By: Sumit Kumar

भूलवश भी किसी से साझा न करें अपनी ये 4 बातें

नीम करोली बाबा को लोग बजरंगबली का अवतार मानते हैं. उनके चमत्कारों की कहानियां आज भी लोगों की जुबान पर ठहरी हुई हैं.

नीम करोली बाबा ने जीवन की चार ऐसी बातों का जिक्र किया है, जो हमें कभी किसी के साथ साझा नहीं करनी चाहिए.

1. दान-पुण्य- दान-पुण्य का बखान कभी दूसरों के सामने नहीं करना चाहिए. इससे बदले में मिलने वाला अध्यात्मिक फल अधूरा रह जाता है.

आमदनी का खुलासा- आमदनी का जिक्र कभी किसी के सामने नहीं करना चाहिए. इससे लोग आपके स्तर को आंकना शुरू कर देते हैं.

दूसरा, आपके पास जमा राशि पर लोगों की बुरी नजर पड़ने लगती है, जो कि व्यवसाय या कार्यक्षेत्र के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है.

कमजोरी या ताकत- अपनी कमजोरी या ताकत किसी को न बताएं. आपके जीवन में कोई त्रुटि है तो उसे कभी लोगों के सामने उजागर न करें.

जब आप अपनी कमजोरी या ताकत दूसरों को बता देते हैं तो षडयंत्रकारियों के लिए आप पर प्रहार करना आसान हो जाता है.

अतीत में हुई घटनाएं- जीवन में आपका जो भी अतीत रहा है या जो कुछ भी आपके साथ घटित हुआ है, उस बारे में कभी किसी को न बताएं.

अगर अतीत में आपने कोई ऐसा काम किया है जिसके चलते समाज में आपको शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है तो उसे किसी से साझा न करें.