4 Sep 2024
AajTak.In
देवभूमि उत्तराखंड के नीम करोली बाबा 20वीं सदी के सबसे महान संतों में से एक हैं. इनकी दिव्य शक्तियों के कारण इन्हें कलियुग का हनुमान भी कहा जाता है.
नीम करोली बाबा ने धनवान होने के कुछ खास मंत्र भी बताए थे. आइए जानते हैं कि धन के मामले में उनके नीति-नियम और सिद्धांत क्या कहते हैं.
Credit: Getty Images
1. नीम करोली के अनुसार, धन की प्राप्ति का एक बड़ा ही सरल नियम है. धन अर्जित करने से पहले धन कोष का खाली होना जरूरी है.
जब आप धन खर्च करेंगे. अपनी जरूरतों को समझेंगे. तभी तो आय में वृद्धि का ख्याल आपके मन-मस्तिष्क में आएगा. इसलिए धन का व्यय भी जरूरी है.
2. नीम करोली बाबा के कहते थे कि धन का संचय करने वाले से ज्यादा अमीर आदमी धन का उचित जगह पर प्रयोग करने वाला होता है.
धन का सही प्रयोग कैसे किया जाए, ये सभी को पता होना चाहिए. अगर धन जरूरत के समय काम नहीं आ सकता तो फिर आपके धनवान होने का कोई महत्व नहीं है.
Credit: Getty Images
नीम करोली बाबा ने वास्तव में इंसान के अमीर होने का अर्थ भी समझाया है. उनका कहना था कि 3 गुणों का अभाव होने पर आदमी हमेशा गरीब रहता है.
Credit: Getty Images
उनका कहना था कि चरित्र, आचरण और ईश्वर में श्रद्धा, विश्वास रखने वाला इंसान ही संसार का सबसे धनवान आदमी है.