14 Dec 2024
AaJTak.In
नीम करोली बाबा की गणना 20वीं सदी के सबसे महान संतों में होती है. नीम करोली बाबा को लोग हनुमान जी का अवतार मानते थे.
नीम करोली बाबा का कहना था कि इंसान के अच्छे दिन आने से पहले उसे पांच संकेत दिखाई देते हैं. इन संकेतों को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
Getty Images
नीम करोली बाबा के अनुसार, पितरों का स्वप्न दर्शन इंसान के अच्छे दिन आने का इशारा होते हैं. जिन लोगों के सपने में पितृ आते हैं, वे बड़े ही भाग्यवान होते हैं.
Getty Images
सपने में पक्षियों का दिखना या उनका घर के द्वार पर आना बहुत अच्छा और शुभ संकेत होता है. खासतौर से गौरैया या चिड़िया का दिखना शुभ होता है.
Getty Images
यदि सपने में संतों के दर्शन हो जाएं तो समझ लें आपकी सोई तकदीर जागने वाली है. यह जीवन में चल रही किसी बड़ी समस्या के अंत होने का संकेत है.
Getty Images
कई बार इंसान असमंजस में रहता है. उसे समझ ही नहीं आता कि इससे बाहर कैसे निकला जाए. तब ईश्वरीय विधान आपके मन में प्रवेश करता है.
Getty Images
जब आपका अंतर्मन अचानक ऐसे सुझाव देने लगे, जिसके बारे में आपने पहले नहीं सोचा था, तो समझ लें ईश्वर आपके साथ है और आपके सारे काम बनने वाले हैं.
अक्सर मंदिर में जाते ही लोगों की आंखों से अश्रुधारा बहने लगती है. ईश्वर की भक्ति में लीन लोगों की आंखों से आंसू निकलने लगते हैं.
Getty Images
ईश्वर से एक खास जुड़ाव महसूस होने लगता है. ये संकेत है कि ईश्वर ने स्वयं आपको पुकारा है और बहुत जल्दी आपको उनका आशीर्वाद मिलने वाला है.