नीम करोली बाबा कह गए, दूसरों को भूलकर भी नहीं बताने चाहिए अपने ये 4 सीक्रेट

10 Aug 2024

AajTak.In

पिछले कुछ समय से कैंची धाम आश्रम के नीम करोली बाबा के प्रति लोगों में गहरी आस्था दिखी है. इनका नाम 20वीं सदी के सबसे महान संतों में गिना जाता है.

नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार भी माना जाता है. तभी तो उनके भक्तों में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा से लेकर स्टीव जॉब्स जैसे लोग भी शुमार हैं.

नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार भी माना जाता है. तभी तो उनके भक्तों में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा से लेकर स्टीव जॉब्स जैसे लोग भी शुमार हैं.

नीम करोली बाबा के अनुसार, अतीत में हुई अच्छी-बुरी घटनाएं कभी किसी के सामने उजागर नहीं करनी चाहिए. लोग इन्हें आपकी कमजोरी समझकर फायदा उठा सकते हैं.

अतीत की घटनाएं

Getty Images

किसी दूसरे को अपनी ताकत या कमजोरी कभी न दिखाएं. ऐसा करने से आपके विरोधी हमेशा सतर्क रहेंगे और मौका मिलते ही आप पर हावी हो जाएंगे.

ताकत या कमजोरी

Getty Images

जो लोग समय से पहले अपनी ताकत या कमजोरी दूसरों को दिखा देते हैं, उनकी हार निश्चित हो जाती है. उनकी रणनीतियां कभी कारगर नहीं होती हैं.

आपने कब, कहां, किसे और कितना दान दिया है, इसका जिक्र कभी किसी से न करें. क्योंकि दान-पुण्य का ढिंढोरा पीटने से इसका पुण्य फल खत्म हो जाता है.

दान-पुण्य

अपनी आमदनी कभी किसी को न बताएं. आय बताने से लोग आपको उसी स्तर से आंकने लगते हैं और साथ ही लोगों की बुरी नजर भी आपकी जमा राशि पर पड़ती है.

आय