नीम करोली बाबा ने महिलाओं को लेकर कही थीं ये 3 बातें, बदल देंगी जिंदगी

3 mar 2025

AajTak.In

20वीं सदी के महान संतों में नीम करोली बाबा का नाम भी शुमार है. नीम करोली बाबा का पवित्र कैंची धाम उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित है.

नीम करोली बाबा का लोग हनुमान जी का अवतार मानकर पूजते हैं. नीम करोली बाबा ने महिलाओं को लेकर तीन बड़ी ही प्रमुख बातें कही थीं.

1. नीम करोली बाबा के अनुसार, महिलाओं को हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए और उन्हें देवी समझकर पूजना चाहिए.

Getty Images

Getty Images

जब आप संसार की हर महिला को मां के समान देखेंगे और सेवा करेंगे तो आपका अहंकार स्वतः ही दूर हो जाएगा.

2. नीम करोली बाबा ने कहा था कि एक विश्वसनीय महिला 100 योगियों से भी बेहतर होती है. ऐसी महिला हमारे पारिवारिक जीवन को अच्छे से संवारती है.

Getty Images

ऐसी महिला के साए में परिवार हमेशा फलता-फूलता है. पति और बच्चों में कभी किसी तरह का अवगुण नहीं होता है.

3. एक महिला को हमेशा ईश्वर के प्रति आस्था रखनी चाहिए. जीवन में कभी नकारात्मकता को न पनपने दें. सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें.

Getty Images

जब आप कठोर स्थिति में चिंता करने की बजाए चिंतन करने लगेंगी, तो जीवन की कठोर से कठोर बाधा भी स्वत: दूर हो जाएगी.