By: Sachin Dhar Dubey 30th October 2021

घर में रखते हैं गंगाजल? कभी ना करें ये गलतियां

सनातन धर्म में अधिकतर सभी शुभ कार्यों में गंगाजल का प्रयोग किया जाता है. 

गंगाजल को घर में रखना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि गंगाजल से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है.

गंगाजल घर में रखते समय कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना जरूरी है.

गंगाजल को प्लास्टिक की बोतल या डिब्बे में भरकर नहीं रखना चाहिए. 

गंगाजल को तांबा, पीतल, मिट्टी या चांदी के पात्र में ही रखना शुभ होता है.

घर में गंगाजल को रखते समय सात्विकता और सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए.

जिस स्थान पर गंगाजल रखते हैं वहां भूलकर भी तामसिक चीजों का सेवन नहीं होना चाहिए.

 गंगाजल को भूलकर भी अपवित्र स्थिति या गंदे हाथों से नहीं छूना चाहिए. 

गंगाजल शुद्धिता प्रदान करता है. इसे कभी भी अंधेरे वाले स्थान पर नहीं रखना चाहिए. 

आम तौर पर लोग गंगाजल को पूरी श्रद्धा के साथ घर के पूजा घर में रखते हैं.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...