देशभर में दिवाली का त्योहार 4 नवंबर को मनाया जाएगा.
दिवाली के दिन महालक्ष्मी का पूजन होता है. इस दिन लोग मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली के दिन कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है वरना लक्ष्मी मां रुष्ट हो सकती हैं.
दिवाली के दिन सुबह देर तक ना सोएं. जल्दी उठें और पूजा-पाठ करें.
दिवाली के दिन नाखून काटना, शेविंग जैसे कार्य नहीं किए जाते हैं.
मां लक्ष्मी की पूजा के समय तालियां नहीं बजानी चाहिए. कहा जाता है कि मां लक्ष्मी शोर से घृणा करती हैं.
लक्ष्मी मां की अकेले पूजा ना करें. भगवान विष्णु के बिना उनका पूजन अधूरा माना जाता है.
मां लक्ष्मी वहां वास करती हैं जहां सच्चाई, दया और गुण होते हैं. साफ-सफाई का ध्यान रखें. हमेशा अपने घर को साफ रखें.
दिवाली की रात एक दीया जलाए रखें और उसमें घी डालते रहें. दिवाली पर कैंडल्स के बजाए ज्यादा से ज्यादा दीयों का इस्तेमाल करें.
घर के सभी सदस्यों को पूजा के दौरान उत्तर की ओर मुंह करके बैठना चाहिए. पूजा के दीए को घी से जलाएं.
दिया, कैंडल्स, लाइट्स और लाल रंग के फूलों का इस्तेमाल करें. दिवाली पूजा की शुरुआत विघ्नकर्ता भगवान गणेश की पूजा के साथ करें.
मां लक्ष्मी शांतिप्रिय हैं इसलिए घर पर शांति और प्रेम का माहौल बनाए रखें.