घर में रखी चीजों का कनेक्शन हमारी किस्मत से होता है. शुभ चीजें उन्नति-समृद्धि लेकर आती हैं तो अशुभ चीजें बर्बादी की कगार पर धकेलती हैं.
आज हम आपको 5 ऐसी अशुभ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें भूलकर भी घर में नहीं रखनी चाहिए.
घर में कभी कैक्टस का पौधा न रखें. ये जैसे-जैसे बढ़ता है, इसमें कांटे उगने लगते हैं. ये घर में नकारात्मक ऊर्जा और परेशानियों को बढ़ाता है.
पुराने अखबारों पर जमी धूल-मिट्टी घर में नकारात्मक ऊर्जा लेकर आती है. इससे तरक्की में बाधा आती है और आर्थिक नुकसान होता है.
बंद या खराब ताला घर में दुर्भाग्य लाता है. बंद पड़े ताले करियर में रुकावट लाते हैं और तरक्की के रास्तों को बंद कर देते हैं.
घर में बंद घड़ियों को रखना भी एक अशुभ संकेत है. बंद घड़ियों के घर में रहने से इंसान की तरक्की ठहर जाती है.
ऐसा माना जाता है कि बंद घड़ियां अच्छा समय आने ही नहीं देती हैं. इसे इंसान का वक्त ठहर जाने की निशानी माना जाता है.
घर में कभी भी देवी-देवताओं की पुरानी या टूटी-फूटी मूर्तियां व चित्र नहीं रखने चाहिए. ये चीजें घर में नकारात्मकता लेकर आती हैं.