घर की इन 4 चीजों को कभी खाली ना छोड़ें, वरना घेर लेगी कंगाली
वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है कि जिन्हें घर में खाली रखना अशुभ माना जाता है और इनसे वास्तु दोष भी होता है.
PC: Getty
ऐसा कहा जाता है कि इन चीजों के खाली रहने से हमेशा व्यक्ति की प्रगति में बाधाएं आती रहती हैं.
PC: Getty
वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में कभी भी अन्न के भंडार को खाली नहीं रखना चाहिए. अगर वह खाली हो रहा है तो उसे पहले ही भर दें.
PC: Getty
वास्तु विज्ञान के अनुसार, बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए. खाली बाल्टी नकारात्मक ऊर्जा लाती है.
PC: Getty
अगर आप बाल्टी का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो उसमें हमेशा पानी भरकर रखें. साथ ही बाथरूम में टूटी हुई बाल्टी का प्रयोग भी ना करें.
PC: Getty
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में रखे जलपात्र को भी कभी खाली नहीं रखना चाहिए. पूजा के बाद जलपात्र को पानी से भर दें, आप उसमें थोड़ा गंगाजल और एक तुलसी पत्ता भी डाल सकते हैं.
PC: Getty
ऐसा कहा जाता है कि भगवान को भी प्यास लगती है. ऐसे जल से भरा हुआ पात्र पूजा घर में होने पर भगवान प्यासे नहीं रहते और घर के लोगों से संतुष्ट व खुश रहते हैं
PC: Getty
तिजोरी या पर्स को भी कभी खाली ना रखें. खाली तिजोरी या पर्स कंगाली की निशानी हैं इसलिए तिजोरी या पर्स में हमेशा कुछ ना कुछ धन जरूर रखें.
PC: Getty
रुपये-पैसों के साथ ही तिजोरी में आप कौड़ी, गोमती चक्र और शंख भी रख सकते हैं. इससे आपकी सुख-समृद्धि बढ़ेगी.
PC: Getty
इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषियों, पंचांग, प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं और धर्मग्रंथों समेत सूचना के विभिन्न माध्यमों से ली गई है. यह जानकारी, सामग्री, गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.