ऑफिस में नहीं लगानी चाहिए देवी-देवताओं की ऐसी तस्वीर

14th September 2021 By: Pooja Saha

घर से लेकर ऑफिस तक मनुष्य की हर गतिविधियों में वास्तु शास्त्र का अपना महत्व है. 

पूजा घर और वास्तु शास्त्र का आपस में खास संबंध है. 

व्यक्ति के घर में वास्तु दोष का होना उसके जीवन को प्रभावित करता है. 

अगर वास्तु दोष पूजा घर में हो तो इसका सीधा असर व्यक्ति की किस्मत पर पड़ता है. 

वास्तु शास्त्र में पूजा घर से जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं. पूजा घर अगर वास्तु शास्त्र के अनुसार है तो व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

इसी प्रकार दुकान, फैक्ट्री, ऑफिस आदि में बना पूजा घर बहुत महत्व रखता है. इसमें हुई एक भी गलती भाग्योदय में रुकावट पैदा कर सकती है. 

आइए जानते हैं ऑफिस में किन देवी-देवताओं की बैठी हुई तस्वीर नुकसान पहुंचा सकती है. 

वास्तु के अनुसार दुकान या ऑफिस के मंदिर में भगवान गणेश, मां सरस्वती और मां लक्ष्मी की बैठी हुई तस्वीर या मूर्ति कभी नहीं लगानी चाहिए.

माता सरस्वती की बैठी हुई मूर्ति का अर्थ होता है ज्ञान का बैठ जाना यानी आपके अंदर बुद्धि, विवेक और ज्ञान अभाव हो जाना.

गणपति का अर्थ है रिद्धि और सिद्धि के साथ शुभ और लाभ का आगमन होना.

ऐसे में गणेश जी की बैठी हुई मूर्ति से ना तो शुभ होगा और ना ही लाभ आएगा.

वास्तु के अनुसार, दुकान या ऑफिस के में इन तीनों भगवान की तस्वीर हमेशा खड़ी हुई स्थिति में ही होनी चाहिए. 

इन जगहों पर बहुत ही धीमी रोशनी होनी चाहिए और न ही कभी अंधेरा रखना चाहिए. 

दुकान या ऑफिस के पूजा घर में सीलन नहीं होनी चाहिए. इससे आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होती है. 

वास्तु के अनुसार शाम की पूजा में घी का दीपक जरूर जलाएं. 

इसके अलावा शाम को कपूर भी जलाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...