'अपने बेटे को कभी न बोलें ऐसी बात...' प्रेमानंद जी ने दी माता पिता को ये सीख

2 DEC 2024

aajtak.in

ठाकुर जी और राधारानी के भक्त  वृंदावन के जाने माने गुरु प्रेमानंद महाराज हर किसी को जीवन से जुड़ी सलाह देते हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें गुरु जी माता-पिता को परवरिश से जुड़ी एक बड़े काम की सलाह दे रहे हैं.

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, 'माता-पिता अगर धर्म से नहीं चलते या कभी भजन नहीं करते तो वह क्या अपने बेटे में सुधार करेंगे.'

'वो माता-पिता तो सिर्फ अपने बेटे को ये सिखाएंगे कि कैसे पैसा कमाना है और कैसे मनमाना आचरण अपनाना  है.'  प्रेमानंद महाराज का कहना है कि बच्चों के सामने हर वक्त रुपये-पैसे की बात करना उचित नहीं है और उनके सामने गलत आचरण बिल्कुल ना पेश करें.

आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि हां जो माता-पिता धर्म से चलते हैं और शास्त्र को मानते हैं, उन्हीं के बच्चों को आगे भगवत शिक्षा मिलती है.

फिर, वहीं बच्चे आगे जाकर धर्मात्मा बनते हैं, ईश्वर के भक्त बनते हैं और वही राष्ट्रभक्त भी बनते हैं. '

' जैसा माता-पिता का आचरण होता है वैसा ही प्रभाव बच्चों पर भी पड़ता है क्योंकि माता-पिता से ही बालक सीखता है. '

फिर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि जिस दिन पता चले कि गर्भ में बच्चा आ गया है, उस दिन से ही माता-पिता दोनों को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.

'बेटों से ज्यादा शिक्षा की जरूरत माता-पिता को है. अगर वो सही आचरण रखेंगे तो अपने बेटों को सही आचरण सिखा सकते हैं.'

आखिरी में प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि इसलिए भगवान का आश्रय ले लो, नाम जप करो, बूढ़े माता पिता की सेवा करो और अपने माता-पिता में भगवान देखो, भगवान प्रसन्न हो जाएंगे.