हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में खुशियां आएं और साथ ही वह धनवान भी रहे.
वहीं, हर व्यक्ति के जीवन में समय का बेहद महत्वपूर्ण योगदान होता है.
तो आइए ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी से धन और समय से जुड़ी एक खास बात जानते हैं जो हर व्यक्ति के जीवन में बेहद महत्व रखती है.
ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी भारत की ब्रह्मकुमारियों के आध्यात्मिक आंदोलन की उपदेशिका हैं, जिनका असली नाम शिवानी वर्मा है.
ब्रह्मकुमारी शिवानी कहती हैं कि, 'कभी भी किसी को ये नहीं कहना चाहिए कि मेरे पास वक्त नहीं है या मैं बहुत ज्यादा व्यस्त हूं'.
उनके मुताबिक, 'किसी भी व्यक्ति के लिए यह भाषा अच्छी नहीं होती है बल्कि नकारात्मक होती है.'
बल्कि हर व्यक्ति को कहना चाहिए कि मेरे पास बहुत वक्त है और ना ही मैं व्यस्त हूं.
आगे ब्रह्मकुमारी शिवानी कहती हैं कि, 'धन कम है या समय कम है यानी कम शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए. '
' बल्कि कहना चाहिए कि मेरे पास भरपूर है जितना चाहोगे उससे कहीं ज्यादा है. '
ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी के मुताबिक, 'जैसा संकल्प लेंगे या जैसा सोचेंगे भविष्य में आगे चलकर वैसा ही सिद्ध होगा. '