17 July 2024
By: Aajtak.in
बेटियां सभी की प्यारी होती हैं. हमारे धर्म में बेटियों को देवी का रूप माना जाता है और जब भी घर में बेटी का जन्म होता है तो माना जाता है कि लक्ष्मी आई है. ऐसे में बेबी गर्ल का नाम भी बहुत सोच समझकर रखा जाता है.
भारतीय लोग अक्सर बच्चियों का नाम देवी के नाम पर रखना पसंद करते हैं, लेकिन आप अपनी बेटी को भगवान भोले नाथ यानी शिव से जुड़ा नाम भी दे सकते हैं.
सावन का महीना शुरू होने वाला है और अगर आपके घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ है तो आप शिव के नाम पर उसका नाम रख सकते हैं. ये नाम आजकल काफी ट्रेंड में हैं.
भगवान शिव से जुड़ा एक नाम नितारा है. इसका अर्थ है- अपनी जड़ों से जुड़ी रहने वाली. अगर आपको बेटी का नाम 'न' अक्षर से रखना है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प साबित होगा. यह धार्मिक होने के साथ ही स्टाइलिश भी है.
आयरा नाम भी भगवान शिव से जुड़ा हुआ है. इसका अर्थ है- शुरुआत में और सिद्धांत होता है. अगर आपकी बेटी का नाम 'आ' अक्षर से निकला है तो आप उसका नाम 'आयरा' रख सकते हैं.
भोले नाथ से जुड़ा एक नाम आश्वि भी है. इसका अर्थ धन्य, सौभाग्यपूर्ण, समृद्ध और विजयी होता है. अगर आपकी बेटी का नाम 'आ' अक्षर से निकला है तो आप अपनी लाडली को आश्वि नाम दे सकते हैं.
आप अपनी बेटी को इर्शिका नाम भी दे सकते हैं. इसका मतलब भगवान शिव की शक्ति होता है. ऐसे में अगर आपकी बेटी का नाम 'इ' अक्षर से निकला है तो ये नाम रखकर आप उसे भगवान शिव और शक्ति दोनों का आशीर्वाद दे सकते हैं.
पृशा भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसका मतलब भगवान शिव द्वारा दी गई प्रतिभा, प्रिया, प्यार और देवताओं का उपहार होता है. अगर आपकी बेटी का नाम आपको 'प' अक्षर से रखना है तो 'पृशा' आपके लिए बेस्ट है.
यह नाम सुनकर आपको भगवान शिव के नाम भोले की याद आएगी. 'भोली' का अर्थ सीधी सादी होता है यानी आपकी बेटी भी भगवान शिव की तरह सीधी सादी हो सकती है.
'शिवानी' नाम आपने बहुत बार सुना होगा. इसका अर्थ- देवी दुर्गा, शिव की पत्नी (पार्वती) होता है. आप अपनी बेटी को 'शिवानी' नाम देकर भगवान शिव और देवी दोनों से जोड़ सकते हैं.
भगवान शिव से जुड़ा एक अन्य नाम 'साध्वी' भी है. इसका अर्थ- धार्मिक, सरल, सभ्य, योग्य पवित्र और भक्त होता है. भगवान शिव साधुओं जैसा जीवन जीते हैं.