01 जनवरी 2023 By: Sachin Dhar Dubey

नए साल पर करें ये उपाय, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

नया साल 2023 शुरू हो चुका है और हर कोई चाहता है कि आने वाला साल अच्छा हो. यहां तक कि नए साल में सभी तरह के कष्टों से निजात मिले.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आप चाहते हैं आपका आने वाला साल, खुशियों और सुख, समृद्धि और पैसों से भरा हो, तो वास्तु शास्त्र के हिसाब से नए साल में कुछ चीजों की खरीदारी जरूर करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

नए साल के मौके पर घर में किसी भी तरह का इंडोर प्लांट लगाना शुभ माना जाता है.  इसलिए तुलसी का पौधा घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

तुलसी का पौधा

शंख मुख्य रूप से एक समुद्री जीव का ढांचा होता है. इसे नए साल पर घर लाना और धार्मिक उत्सवों पर इसको बजाना बेहद शुभ माना जाता है. 

शंख

गुलाब की सुगंध और गुलाब का फूल दोनों ही माता लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय हैं. हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी को गुलाब की माला अर्पित करने से दरिद्रता का नाश होता है. 

गुलाब की सुगंध

स्फटिक शुक्र ग्रह से संबंध रखता है और वैभव का प्रतीक माना जाता है.स्फटिक की माला पहनने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. 

स्फटिक की माला

मान्यता है कि घर के पूजा घर में विष्णु और लक्ष्मी की प्रतिमा साथ रखें. इनकी उपासना से पूरे परिवार को धन लाभ होता है. 

श्री हरि विष्णु

नए साल में मां लक्ष्मी के लिए पूजा के समय घी का दीपक जलाएं. यह दीपक चौमुखी हो तो उत्तम होगा. शाम के समय घी का दीपक जलाना ओर शुभ माना जाता है. 

घी का दीपक