नए साल पर करें ये उपाय, कभी नहीं होगी पैसों की कमी
नया साल 2023 शुरू हो चुका है और हर कोई चाहता है कि आने वाला साल अच्छा हो. यहां तक कि नए साल में सभी तरह के कष्टों से निजात मिले.
अगर आप चाहते हैं आपका आने वाला साल, खुशियों और सुख, समृद्धि और पैसों से भरा हो, तो वास्तु शास्त्र के हिसाब से नए साल में कुछ चीजों की खरीदारी जरूर करें.
नए साल के मौके पर घर में किसी भी तरह का इंडोर प्लांट लगाना शुभ माना जाता है. इसलिए तुलसी का पौधा घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है.
शंख मुख्य रूप से एक समुद्री जीव का ढांचा होता है. इसे नए साल पर घर लाना और धार्मिक उत्सवों पर इसको बजाना बेहद शुभ माना जाता है.
गुलाब की सुगंध और गुलाब का फूल दोनों ही माता लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय हैं. हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी को गुलाब की माला अर्पित करने से दरिद्रता का नाश होता है.
स्फटिक शुक्र ग्रह से संबंध रखता है और वैभव का प्रतीक माना जाता है.स्फटिक की माला पहनने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.
मान्यता है कि घर के पूजा घर में विष्णु और लक्ष्मी की प्रतिमा साथ रखें. इनकी उपासना से पूरे परिवार को धन लाभ होता है.
नए साल में मां लक्ष्मी के लिए पूजा के समय घी का दीपक जलाएं. यह दीपक चौमुखी हो तो उत्तम होगा. शाम के समय घी का दीपक जलाना ओर शुभ माना जाता है.