2024 के पहले दिन न करें ये 6 गलतियां, पूरे साल कंगाली नहीं छोड़ेगी पीछा

31 DEC 2023

नया साल 2024 शुरू होने वाला है. नए साल की शुरुआत में हर कोई अच्छे काम करने का संकल्प लेता है और सुख-संपन्नता बढ़ने की कामना करता है.

Credit: Getty Images

वास्‍तु शास्त्र में नए साल के पहले दिन कुछ गलतियों से बचने के लिए कहा गया है. साल के पहले दिन हुई ये गलतियां पूरे साल भारी पड़ सकती हैं.

1. साल के पहले दिन बेवजह रोने-धोने की गलती न करें. इस दिन सकारात्मक रहें और जीवन में अच्छी चीजों को अपनाने का संकल्प लें.

Credit: Getty Images

2. साल के पहले दिन कर्ज का लेन-देन करने से बचें. कहते हैं कि इस दिन कर्ज लेने से व्यक्ति पर पूरे साल कर्ज के बोझ तले दबा रहता है.

3. साल के पहले दिन अपना पर्स एकदम खाली न रखें. अपने पर्स में कुछ पैसे जरूर रखें. इससे संपूर्ण वर्ष धन की आवक बनी रहेगी.

Credit: Getty Images

4. साल के पहले दिन नुकीली या धारदार चीजों की खरीदारी न करें. साल की शुरुआत में ऐसी चीजें आर्थिक तंगी और घरेलू कलह की वजह बन सकती हैं.

Credit: Getty Images

5. साल के पहले दिन तोड़-फोड़ बिल्कुल न करें. यानी घर में सामान को तोड़ने-फोड़ने से बचें. ये गलती पूरे साल दुर्भाग्य का कारण बन सकती है.

6. नए साल के पहले दिन शराब आदि का सेवन करने से बचें. नशा करने से जीवन में नकारात्मकता बढ़ती है और यह आपका पूरा साल बर्बाद कर सकता है.