नए साल के पहले दिन घर लाएं ये 5 शुभ चीजें, पूरे साल धन लुटाएंगी मां लक्ष्मी

1 JAN 2024

नया साल 2024 शुरू हो चुका है. हर किसी को उम्मीद है कि नया साल उनके घर धन-संपत्ति और गुडलक लेकर आएगा.

Credit: Getty Images

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी शुभ चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर में रखने से मां लक्ष्माी प्रसन्न होकर धनधान्य का वरदान देती हैं.

ज्योतिषविदों की मानें तो नए साल के आगमन पर ये चीजें घर लाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सुख-समृद्धि बढ़ती है.

तुलसी को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. कहते हैं कि घर में तुलसी का पौधा रखने से जीवन में खुशियां आती हैं और धन की तिजोरी हमेशा भरी रहती है.

तुलसी

शंख समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों में से एक है. जिस घर में शंख रहता है, उस घर में माता लक्ष्मी वास करती हैं और कभी आर्थिक तंगी नहीं होने देतीं.

शंख

नए साल पर घर में लघु नारियल जरूर लाएं. इसे किसी लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें. इससे अन्न-धन के भंडार कभी खाली नहीं होंगे.

लघु नारियल

धातु के कछुए को सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. नए साल पर आप क्रिस्टल, तांबा या चांदी जैसी धातुओं से बना कछुआ लेकर आ सकते हैं.

धातु का कछुआ

धातु के हाथी को घर में रखना भी शुभ माना गया है. वैसे तो आप किसी भी धातु से बना हाथी घर ला सकते हैं, लेकिन चांदी से बना हाथी अधिक शुभ होता है.

धातु का हाथी

Credit: Getty Images

नए साल के मौके पर आप मोरपंख भी घर लेकर आ सकते हैं. मोरपंख भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है. घर में मोरपंख रखने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.

मोर पंख

Credit: Getty Images