27 Dec 2024
AajTak.In
2025 आने वाला है. ज्योतिषविदों का कहना है कि साल के पहले दिन घर की 5 खास जगहों पर दीप जलाने से पूरे वर्ष लक्ष्मी की कृपा हो सकती है.
Getty Images
दीप जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. आइए आपको दीप जलाने की जगह बताते हैं.
Getty Images
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर का मुख्य द्वार पूर्व दिशा की ओर है तो इस दिशा में ही दीपक जलाना चाहिए.
Getty Images
ऐसी मान्यताएं हैं कि पीपल के पेड़ पर देवी-देवताओं और पितरों का वास होता है. इसलिए साल के पहले दिन पीपल के नीचे दीपक जरूर जलाएं.
Getty Images
ज्योतिषविदों का कहना है कि ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व कोण में गाय के घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
साल के पहले दिन पितरों के नाम का दीपक जरूर जलाना चाहिए. पितरों का दीपक चौमुखा होता है और दक्षिण दिशा में लगाया जाता है.
तुलसी में माता लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए साल के शुभारंभ पर सुबह और शाम दोनों पहर तुलसी के सामने दीपक जलाना न भूलें.
यदि आपके लिए ऐसी किसी भी जगह पर दीपक जलाना संभव नहीं है तो आप घर के किसी ऐसे कोने में भी दीपक रख सकते हैं, जहां अंधेरा रहता है.
Getty Images