होली-दिवाली-दशहरा, जानें 2024 में किस दिन-तारीख को पड़ेंगे बड़े त्योहार

1 jan 2024

नया साल 2024 आ गया है. आइए आपको बताते दिवाली, दशहरा और करवा चौथ जैसे बड़े त्योहार साल 2024 में किस दिन-तारीख पर पड़ रहे हैं.

Credit: Getty Images

मकर संक्रांति नई फसल और नई ऋतु के आगमन का त्योहार है. यह पर्व उत्तर भारत में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है.

मकर संक्रांति (15 जनवरी)

Credit: Getty Images

भगवान शिव के भक्तों को महाशिवरात्रि का बेसब्री से इंतजार करते हैं. कहत हैं कि इस दिन पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.

महाशिवरात्रि (8 मार्च)

रंगों का त्योहार होली हिंदुओं के सर्वप्रमुख त्योहारों में से एक है. यह पर्व फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं.

होली (24 मार्च 2024)

Credit: Getty Images

नवरात्र के 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है. 2024 में चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 से 17 अप्रैल 2024 तक रहेंगे.

चैत्र नवरात्रि (9 से 17 अप्रैल)

रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं.

रक्षा बंधन (19 अगस्त)

Credit: Getty Images

भाद्रपद शुक्ल अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने घर में लड्डू गोपाल की विधिवत पूजा करते हैं.

जन्माष्टमी (26 अगस्त)

हर साल आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होती है. इन पवित्र दिनों में देवी के नौ स्वरूपों की पूजा होती है.

शारदीय नवरात्रि (3 Oct से 11 0ct)

आश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरे का पर्व मनाया जाता है. ऐसी मान्यताएं है कि इस दिन भगवान राम ने रावण का वध कर अपनी पत्नी सीता को मुक्त कराया था.

दशहरा (12 अक्टूबर)

करवा चौथ हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है. इस दिन सुहागिनें पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और चंद्र दर्शन के बाद ही भोजन ग्रहण करती हैं.

करवा चौथ (20 अक्टूबर)

दीपों का त्योहार दिवाली हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है. यह पर्व हर साल कार्तिक अमावस्या को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.

दिवाली (31 अक्टूबर)

भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई की माथे पर भाग्योदय का तिलक करती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं.

भाई दूज (3 नवंबर)

Credit: Getty Images