सोमवार से शुरू हो रहा है नए साल का पहला दिन, करें ये खास काम

आज से नया साल शुरू हो गया है और साल के पहले की शुरुआत सोमवार से होने जा रही है.

ज्योतिष में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. साथ ही नए साल का पहला दिन भी बेहद खास माना जाता है. 

माना जा रहा है कि अगर नए साल के पहले दिन भगवान शिव की उपासना की जाए तो सालभर परेशानियों से जीवन रहेगा. 

नए साल के पहले दिन आयुष्मान योग, गजकेसरी योग, लक्ष्मी नारायण योग और आदित्य मंगल योग ये सभी खास योग बनने जा रहे हैं. 

नए साल के पहले दिन ये शुभ योग

इस दिन आयुष्मान योग सुबह 3:31 से 2 जनवरी तक सुबह 4:36 मिनट तक रहेगा. वहीं, मेष में गुरु चंद्रमा की युति से गजकेसरी योग बनेगा. वृश्चिक राशि में शुक्र बुध की युति से लक्ष्मी नारायण योग बनेगा और धनु राशि में सूर्य मंगल की युति से आदित्य मंगल योग बनेगा. 

इस दिन अच्छा शुभ मुहूर्त देखकर भगवान शिव को बेलपत्र, सफेद पुष्प जरूर अर्पित करें. इससे सभी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. 

करें ये उपाय

नए साल के पहले सोमवार पर दान पुण्य का कार्य जरूर करें. कहते हैं दान पुण्य से भगवान शिव की कृपा बनी रहती है. 

इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के मंदिर जाकर दूध से जलाभिषेक जरूर करें और उसके बाद भगवान शिव की पूजा करें.

नए साल के पहले सोमवार पर भगवान शिव के पूजन के साथ साथ शिव मंत्रों का उच्चारण भी करें.